PC: lifeberrys
गर्मी के मौसम में सत्तू का सेवन करना बेहद ही फायदेमंद होता है। सत्तू को काले चने को भूनने के बाद पीसकर तैयार किया जाता है। इसमें कई पोषण तत्व जैसे प्रोटीन, कैल्शियम, फाइबर, मैग्नीशियम, पोटैशियम, आयरन से भरपूर होता है। आज हम आपके लिए सत्तू का शर्बत बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। आइए जानते हैं इसे आप कैसे बना सकते हैं?
सामग्री
सत्तू - आधा कप
काला नमक - एक चौथाई चम्मच
पानी - एक कप
नींबू का रस - आधा
चीनी - 2 बड़ा चम्मच
काजू और बादाम - गार्निश के लिए
विधि
- सबसे पहले एक बाउल या जग में सत्तू डाल दें। इसके अंदर आधा कप पानी डाल कर अच्छे से मिला लें ताकि गांठ न रहें।
- अब आप आधा कप और पानी डालकर घोल को एकदम पतला कर लें।
- इसमें चीनी , काला नमकऔर नींबू का रस डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
- चीनी का पाउडर बनाकर भी आप डाल सकते हैं।
- ठंडा पीना चाहते हैं तो आप इसमें बर्फ के टुकड़े डाल दे। इसे एक ग्लास में निकालें।
- ऊपर से कटे हुए काजू, बादाम डालकर गार्निश कर लें। तैयार है सत्तू का मीठा शरबत।
You may also like
देश में एक ऐसी जगह जहां एक कप चाय से भी सस्ती मिलती हैं लड़कियां लेकिन इसके ये बड़ी वजह है पीछे ˠ
बदला लेने के लिए बंदर ने तय किया किलोमीटर का सफर, बेहद ही अजीबो गरीब है ये घटना ˠ
प्रॉपर्टी खरीदने के नियम: रजिस्ट्री से नहीं बनता मालिकाना हक
जोर-जोर से चीखता रहा पर पत्नी ने पति के गुप्तांग में भर दिया तेजाब. फिर प्रेमी के साथ ˠ
सुप्रीम कोर्ट का फैसला: तलाक के बाद पत्नी को भरण-पोषण की सीमा